PM Modi Bihar Visit: क्या है ‘मोदी मिशन बिहार’? हजारों करोड़ की सौगात के साथ बड़ी चुनावी तैयारी!

बिहार पहुंचे PM मोदी, मोतिहारी से दीं विकास की कई बड़ी सौगातें, चुनावी साल में लगातार 6वीं बार किया बिहार दौरा

Pm Modi Bihar Visit Big Announcement Election Push
Pm Modi Bihar Visit Big Announcement Election Push (Source: BBN24/Google/Social Media)

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने आज मोतिहारी के गांधी मैदान से बिहार को हजारों करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले PM Modi का यह छठा दौरा है। उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मोतिहारी में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

रेल, सड़क और डिजिटल विकास पर खास फोकस, दरभंगा से पटना तक बिछी नई योजनाओं की कतार

PM Modi ने बिहार में रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, और IT सेक्टर की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें Darbhanga-Narkatiaganj रेल लाइन का दोहरीकरण, समस्तीपुर-बछवाड़ा में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग, और पाटलिपुत्र में Vande Bharat ट्रेनों के रखरखाव के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शामिल हैं।

भटनी-छपरा ग्रामीण रेल लाइन में आधुनिक सिग्नलिंग और ट्रैक्शन सिस्टम के आधुनिकीकरण से ट्रेनों की रफ्तार में तेजी आएगी। साथ ही दरभंगा-समस्तीपुर सेक्शन पर 580 करोड़ रुपये से ज्यादा के दोहरीकरण प्रोजेक्ट से यातायात की क्षमता बढ़ेगी।

आखिरकार अमेरिका ने TRF को ठहराया ‘Global Terrorist’! पहलगाम हमले में 26 निर्दोषों की हत्या का सच आया सामने

सड़क कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार, NH-319 पर 4-लेन आरा बाइपास का शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने NH-319 पर आरा बाइपास के 4-लेन निर्माण की आधारशिला रखी, जो आरा-मोहनिया NH-319 और पटना-बक्सर NH-922 को जोड़ेगा। परारिया से मोहनिया तक 820 करोड़ की लागत से बने 4-लेन NH-319 का उद्घाटन भी हुआ। इससे माल और यात्री ट्रैफिक में सुधार होगा।

NH-333C पर सरवन से चकाई तक 2-लेन सड़क के निर्माण से बिहार-झारखंड के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

बिहार में डिजिटल इंडिया का विस्तार, दरभंगा और पटना में STPI का उद्घाटन

PM Modi ने दरभंगा में नए Software Technology Parks of India (STPI) और पटना में STPI के अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इससे IT/ITES और स्टार्टअप्स को नई उड़ान मिलेगी। इन सुविधाओं से बिहार में तकनीकी स्टार्टअप्स का इकोसिस्टम तैयार होगा।

बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा दांव! पूर्व IPS और भोजपुरी सुपरस्टार जन सुराज में होंगे शामिल?

मछली पालन में भी विकास की बयार, पीएम मत्स्य संपदा योजना से नई शुरुआत

बिहार के मत्स्य पालन और जलीय कृषि को बढ़ावा देने के लिए PM Modi ने PM Matsya Sampada Yojana (PMMSY) के तहत कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें नए हैचरी, बायोफ्लॉक यूनिट्स, सजावटी मछली पालन और फिश फीड मिलों का विकास शामिल है। यह कदम रोजगार और उद्यमिता को भी बढ़ावा देगा।

अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, महिलाओं को मिला आजीविका का तोहफा

प्रधानमंत्री ने Rajendra Nagar Terminal (Patna) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (Anand Vihar Terminal), दरभंगा से लखनऊ (Gomti Nagar) और मालदा टाउन से लखनऊ के बीच चार नई Amrit Bharat Trains को रवाना किया। इससे पूर्वी भारत की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को प्राथमिकता देते हुए PM Modi ने DAY-NRLM के तहत 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये जारी किए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये की सहायता भी प्रदान की।

ग्रेटर नोएडा स्टंट कांड: ‘No Number Plate’ कार का खतरनाक खेल, पुलिस की सख्ती ने चौंकाया

Share This Article
Exit mobile version