पटना के चितकोहरा इलाके में उस वक्त बवाल मच गया जब कन्या मध्य विद्यालय की 12 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह सड़क जाम कर हंगामा किया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें गर्दनीबाग थाने के एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गए।
परिवार का आरोप: जलाकर मार डाला गया
परिजनों ने छात्रा की मौत को आत्महत्या मानने से इंकार किया और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बच्ची को केरोसिन डालकर जलाया गया। वहीं, पुलिस ने मौके से संदिग्ध बोतल बरामद की है और मामले की जांच हत्या व आत्महत्या—दोनों एंगल से कर रही है।
50 मिनट तक तड़पती रही छात्रा
छात्राओं के अनुसार, जलने की सूचना सबसे पहले एक सहपाठी ने दी, लेकिन तब तक बच्ची शौचालय में करीब 50 मिनट तक तड़पती रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत पीएमसीएच अस्पताल ले जाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
स्कूल प्रबंधन पर सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद भी स्कूल प्रशासन ने समय पर छात्रा को अस्पताल नहीं भेजा। लोगों का कहना है कि छात्रा कुछ युवकों से परेशान थी, जिसकी वजह से यह वारदात हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने छात्रा के पिता के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।


