पटना में पुलिस छापेमारी बनी रणभूमि! महिला दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

किडनैपिंग केस में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने बरसाए पत्थर, रिया पासवान समेत आधा दर्जन नामजद

Patna Police Raid Attack Woman Inspector Injured
Patna Police Raid Attack Woman Inspector Injured (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • किडनैपिंग केस में छापेमारी करने गई पुलिस पर पथराव
  • महिला दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल
  • रिया पासवान समेत छह नामजद, केस दर्ज

राजधानी पटना के कमला नेहरू नगर में मंगलवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक किडनैपिंग केस में छापेमारी करने गई दानापुर पुलिस टीम पर अचानक पथराव कर दिया गया। इस हमले में महिला दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

अपहरण केस की जांच में निकली थी टीम

खगौल के द्वारिकापुरी निवासी राम लड्डू कुमार 4 जुलाई से लापता हैं। उनकी पत्नी नीतू देवी ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर एक संदिग्ध की आखिरी लोकेशन रिया पासवान के घर पाई गई। इसी आधार पर दानापुर के दारोगा ब्रजेश कुमार ने कोतवाली पुलिस के साथ रिया के घर पर छापेमारी की।

बंद घर में चल रहा था गंदा खेल! पुलिस की छापेमारी में खुला देह व्यापार का राज

घर का दरवाजा खुलवाते ही हुआ पथराव

जैसे ही पुलिस घर का दरवाजा खुलवाने लगी, रिया पासवान और अन्य लोगों ने पुलिस से झड़प शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में पुलिस पर पत्थरों की बारिश होने लगी। इस हमले में महिला दारोगा समेत कुल 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सभी को न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आधा दर्जन नामजद, केस दर्ज

जख्मी दारोगा ब्रजेश कुमार के बयान पर रिया पासवान समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

29 हजार नई बहालियां और 3 गुना बढ़ा मानदेय! आशा कार्यकर्ताओं को मिली बड़ी सौगात

पहले से विवादित रही है रिया पासवान

थानेदार राजन कुमार ने बताया कि रिया पासवान पहले भी विवादों में रही है। उस पर पटना जंक्शन पर एक महिला टीटी से मारपीट का भी मामला दर्ज है, जिसमें चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। इस घटना ने राजधानी पटना में पुलिस की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article
Exit mobile version