पटना: बिहार सरकार ने प्रदेश की जनता को बड़ी राहत देने वाला ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब राज्य के हर जिले में पाइप के जरिए घर-घर नेचुरल गैस (PNG) पहुंचाई जाएगी। इसके लिए Urban Gas Distribution Policy 2025 को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इस योजना के तहत बिहार के 38 जिलों में 30 लाख से अधिक घरों में पाइप के माध्यम से गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।
खास बात यह है कि Food and Consumer Protection Department ने इस नीति को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इससे सिर्फ घरों की रसोई ही नहीं, बल्कि उद्योग, दुकानों, ट्रांसपोर्ट और अन्य सेवाओं को भी प्राकृतिक गैस की उपलब्धता होगी। इसके साथ ही राज्य में 650 से ज्यादा CNG Station बनाए जाएंगे, जिससे वाहनों के लिए क्लीन फ्यूल की सुविधा बढ़ेगी।
पटना में आधी रात घुसे हत्यारे! बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, घर में डकैती की भी पुष्टि
काम की तेजी और निगरानी के लिए जिलों के डीएम को पाइपलाइन बिछाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक जिले में DM की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय विशेष समिति बनेगी, जिसमें एसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। वहीं, राज्य स्तर पर Development Commissioner की अगुवाई में को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाएगी, जो किसी भी अड़चन को दूर करेगी।
जैसे ही पाइप के जरिए गैस आपूर्ति शुरू होगी, लोगों को महंगे LPG Cylinder रिफिल और ट्रांसपोर्ट चार्ज से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही 24 घंटे बिना रुके गैस की आपूर्ति होगी, जिससे गैस की किल्लत जैसी परेशानी भी खत्म हो जाएगी। सरकार को उम्मीद है कि इस नई नीति से बिहार में क्लीन एनर्जी का उपयोग बढ़ेगा और LPG सिलेंडर पर निर्भरता भी कम होगी।
प्यार, धोखा और गोलियों की गूंज: बक्सर के गैंगस्टरों की दोस्ती कैसे बनी मौत की वजह?


