क्या पेट्रोल पंप से अब ‘वॉटर फ्यूल’ मिलेगा? बांका में पेट्रोल की जगह पानी, गाड़ियों का हाल बेहाल!

बांका के पेट्रोल पंप पर बड़ा फर्जीवाड़ा! पेट्रोल की जगह पानी देने से दर्जनों वाहन खराब, ग्राहकों ने काटा बवाल

Banka Petrol Pump Water Instead Of Fuel Controversy
Banka Petrol Pump Water Instead Of Fuel Controversy (Source: BBN24/Google/Social Media)

Banka: बिहार के बांका जिले के अमरपुर में स्थित आनंद फ्यूल पंप पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पेट्रोल लेने पहुंचे ग्राहकों के वाहनों में पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा। महज कुछ ही दूरी पर गाड़ियां बंद हो गईं, बाइक से लेकर कार तक खराब हो गए। इससे नाराज ग्राहकों ने पंप पर जमकर हंगामा किया और जवाबदेही की मांग की।

गैराज में खुली पोल, पेट्रोल नहीं पानी!

जब एक के बाद एक गाड़ियां खराब हुईं तो लोग गैराज पहुंचे। वहां मैकेनिक ने खुलासा किया कि पेट्रोल टंकी में पेट्रोल नहीं, बल्कि पानी भरा है। यह सुनते ही सभी ग्राहक सीधा पेट्रोल पंप पहुंचे और पंप से निकाले गए पेट्रोल को बोतलों में भरकर पानी मिलावट का सबूत दिखाया।

पटना में कुदरत का कहर! बोरिंग रोड पर गिरे विशाल पेड़ से मची अफरातफरी, 38 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट

शिकायतें पहले भी, फिर भी लापरवाही

पीड़ित ग्राहक आशुतोष कुमार ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है। पहले भी इस पंप पर पेट्रोल में पानी मिलने की शिकायतें आ चुकी हैं। आशुतोष ने आरोप लगाया कि जानबूझकर पानी मिलाकर ग्राहकों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिससे पंप मालिक की कमाई बढ़े।

मालिक की सफाई- बारिश की वजह से हुआ तकनीकी गड़बड़

पंप मालिक अभय कुमार तिवारी ने सफाई दी कि लगातार हो रही बारिश के कारण तकनीकी खामी आ गई, जिससे बारिश का पानी पेट्रोल में मिल गया। उन्होंने दावा किया कि मशीन इस गड़बड़ी को पकड़ नहीं पाई। साथ ही बताया कि जैसे ही इसकी जानकारी मिली, सभी खराब वाहनों को मैकेनिक बुलाकर ठीक कराया गया। कंपनी को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

बिहार में इंसानियत शर्मसार! बांका में बुजुर्ग महिला पर डायन का आरोप, हाथ-पैर तोड़े, बहू को भी पीटा

प्रशासन की जिम्मेदारी, दोहराव न हो

इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि पेट्रोल पंप पर लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन से लोगों की मांग है कि इस तरह के फर्जीवाड़े पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में किसी ग्राहक को नुकसान न हो।

Share This Article
Exit mobile version