Air India की फ्लाइट में बम की धमकी, 156 यात्रियों के साथ फुकेट में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

अहमदाबाद हादसे के एक दिन बाद फिर से हवाई यात्रा में दहशत, जांच एजेंसियां सतर्क

Rohit Mehta Journalist
Air India Flight Bomb Threat Emergency Landing Phuket
(Source: Google/Social Media Sites)
मुख्य बातें (Highlights)
  • Air India की फ्लाइट AI-379 में बम की धमकी, थाईलैंड के फुकेट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
  • विमान में मौजूद सभी 156 यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित
  • एक दिन पहले अहमदाबाद हादसे में 241 यात्रियों की मौत से मचा था हड़कंप

शुक्रवार सुबह Air India की फ्लाइट AI-379, जो थाईलैंड के Phuket से दिल्ली की ओर आ रही थी, में उस समय हड़कंप मच गया जब बम की धमकी की सूचना मिली। विमान में कुल 156 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। तुरंत सतर्कता बरतते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग फुकेट एयरपोर्ट पर कराई गई।

स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे विमान ने अंडमान सागर के ऊपर कुछ देर चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित लैंडिंग की। फ्लाइट लैंड होने के तुरंत बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बम की मौजूदगी को लेकर फिलहाल जांच जारी है और सुरक्षा बलों की टीम फ्लाइट की गहन जांच में जुटी हुई है।

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां, यात्रियों की अगली यात्रा पर फैसला जल्द

फुकेट एयरपोर्ट के अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, बम की धमकी किसने दी और क्यों दी, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार यात्रियों को अगली यात्रा की अनुमति सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही दी जाएगी।

एयर इंडिया की एक और फ्लाइट को मुंबई लौटाया गया

इसी दिन एयर इंडिया की एक और फ्लाइट जो मुंबई से London जा रही थी, उसे भी आपात स्थिति में मुंबई वापस लाया गया। फ्लाइट ने सुबह 5:39 बजे उड़ान भरी थी लेकिन ईरान के एयरस्पेस में तनाव के चलते उसे तीन घंटे हवा में रहने के बाद वापस लौटना पड़ा। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि मौजूदा भूराजनीतिक स्थिति के कारण फ्लाइट रूट्स में कई परिवर्तन किए जा रहे हैं।

अहमदाबाद हादसे की यादें अभी भी ताजा

गौरतलब है कि एक दिन पहले 12 जून 2025 को Air India की फ्लाइट AI-171, जो Ahmedabad से London जा रही थी, टेक-ऑफ के दो मिनट बाद ही क्रैश हो गई थी। इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री Vijay Rupani, 12 क्रू मेंबर्स और कई विदेशी नागरिक शामिल थे।

इस विमान में कुल 230 यात्री सवार थे जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक थे।

Share This Article